उरई/जालौन। कोटरा में बेतवा नदी पर बने अस्थाई पुल पर तब तक वसूली नहीं की जा सकती जब तक विधिवत नगर पंचायत से उसका ठेका नहीं हो जाता। पिछले काफी दिनों से ठेकेदार ने कच्चे पुल का निर्माण कर लिया था जिसमें छोटे वाहनों व रात्रि में बड़े वाहनों से वसूली की जा रही थी।
जब प्रशासन को इसकी जानकारी समाचार पत्रों से हुई तो तहसील दिवस के उपरांत उपजिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह व उपाधीक्षक उरई संतोष कुमार ने मौके पर जाकर देखा तो बहुत कुछ अनैतिक मिला। इस पर उपजिलाधिकारी की पारा चढ़ गया और उन्होंने ठेकेदार को हिदायत दी कि नगर पंचयात से जब तक विधिवत स्वीकृति नहीं हो जाती तब तक इस वसूली नहीं होगी। यदि किसी भी वाहन से वसूली की शिकायत आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उपाधीक्षक ने चेतावनी दी की पुल से किसी भी वाहन को न रोका जाए। यही नहीं भार क्षमता के अनुसार पुल से वाहनों की निकासी हो जिससे कोई अनहोनी न हो।