उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

मंडलायुक्त ने दिए जनता की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

कालपी में संपूर्ण समाधान दिवस में आई एक सौ बासठ शिकायतें
कालपी/जालौन। तहसील सभागार कालपी में झांसी मंडल झांसी के आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा व अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह की मौजूदगी में तथा अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित एक सौ बासठ शिकायती पत्र आए। वहीं माधौगढ़, कोंच व जालौन तहसील दिवस में भी फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे जिनके गंभीरता से निस्तारण के निर्देश दिए गए।
कालपी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने के कडे़ निर्देश दिए। वहीं अपर पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण सिंह ने पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं व महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
वहीं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल एक सौ बासठ शिकायती प्रार्थना पत्र आए तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह व तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, ईओ सुशील दोहरे, सभापति यादव सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं माधौगढ़ में तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सालिकराम व क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने शिकायतों को सुना। इस दौरान छत्तीस शिकायतें आईं जिनमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी एवं सभी विभाग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं कोंच तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने की। इस दौरान छत्तीस फरियादियों ने शिकायती पत्र दिए जिनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दियागया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, नायब तहसीलदार संजय कुमार, नगर पालिका आरआई सुनील कुमार, थानाध्यक्ष नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी, कोंच कोतवाली से उपनिरीक्षक राकेश शुक्ला, कैलिया थाने से एसआई शिवकरन वर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं जालौन में सीडीओ ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों को सुनकर उनका गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर इकतालीस शिकायतें पंजीकृत जिसमें किसी का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ विजय आनंद, तहसीलदार बलराम गुप्ता, बीडीओ महिमा विद्यार्थी, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई आलोक श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button