– हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के बाहर दिया धरना कालपी/जालौन। नगर के मोहल्ला आलमपुर स्थित गौशाला में गौवशों की बिक्री करने के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच कालपी द्वारा नगर पालिका परिषद कालपी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए जाने के चलते बसपा नेता चेयरमैन प्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी व आरआई सहित आलाधिकारी तमतमा गए तथा पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे से झड़पें हुई।
सोमवार की सुबह ग्यारह बजे के करीब हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक नीलाभ शुक्ला के नेतृत्व में आधा सैकड़ा लोगों ने नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा कालपी के आलमपुर स्थित सरकारी गौशाला के संचालन के दौरान गौवंशों की बिक्री करने के आरोपों को लेकर नगर पालिका परिषद कालपी कार्यालय के बाहर गौतस्करी बंद करो बंद करो बंद करो, ईओ नगर पालिका परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसे वह सुनते रहे। इसी दौरान बसपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार पहुंचे तथा किस मामले को लेकर प्रर्दशन हो रहा है जानकारी चाही तथा धरने में बैठे लोगों ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा गौतस्करी की जा रही है जिसे सुन बसपा नेता जगजीवन अहिरवार व अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व आरआई रामभवन का पारा चढ़ गया तथा धरने में बैठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की मौजूदगी में मुखर हो गए तथा धरने में बैठे लोग भी खडे़ हो गए तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा तथा कई बार गर्मागर्मी देखने को मिली। हालांकि मामले को भांपते हुए उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने हिंदू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला से वार्ता की तथा ज्ञापन देने की बात कही जिस पर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।