– बोलेरो गाड़ी खरीदने की तैयारी में गृहस्वामी इकट्ठा कर रहा था कैश कोंच/जालौन। रविवार की रात कस्बे के सिंह वाहिनी मंदिर इलाके में चोरों ने एक घर में धावा बोल कर तकरीबन चार लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए माल में डेढ लाख कैश के अलावा सोने चांदी के तमाम जेबर भी थे। बोलेरो गाड़ी खरीदने की तैयारी में गृहस्वामी कैश इकट्ठा कर रहा था। घटना के वक्त घर के लोग सोतेे रहेे और चोर मेन दरबाजे से अंदर पहुंचे। संबंधित चौकी पुलिस सूचना पर अलस्सुबह में ही मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक सिंह वाहिनी की ओर जाने बाले रास्ते में मलंगा पुल से थोड़ा आगे गली में राजेन्द्र कुमार पुत्र मंगली कुशवाहा का घर है। राजेन्द्र तमाम कीमती मवेशी पाले है सो वह घर का दरबाजा बंद नहीं करके मवेेशियों के पास बाहर ही लेटता था ताकि कोई मवेशियों को न खोल ले जाए। रविवार की रात अज्ञात चोर मेन दरबाजे सेे अंदर पहुंचे औैर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखे जेबर नकदी के बक्से को कब्जे में लेकर उसमें रखे डेेढ लाख रुपए नकद तथा लगभग ढाई लाख के सोनेे चांदी के जेबर उड़ा कर निकल लिए। राजेन्द्र के बेटे की आंख रात लगभग दो ढाई बजे खुली तो उसने कमरे में बिखरा सामान और खुला पड़ा बक्सा देखा जिसमें से नकदी और जेबर गायब थे। चोर जियो का एक मोबाइल भी चुरा ले गए जिसका नंबर 7007885657 है। सूचना पर अलस्सुबह ही सुरही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गृहस्वामी राजेन्द्र नेे कोतवाली मेें तहरीर दे दी है।