उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

मारीच वध व सीता हरण लीला को लेकर प्रशासन ने खाली कराया मैदान

कोंच/जालौन। कोंच की ऐतिहासिक रामलीला की दूसरी मैदानी लीला मारीच वध एवं सीता हरण लीला 22 अक्टूवर को गढी के मैदान में प्रदर्शित करने की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं और ग्राउंड को युद्घ स्तर पर खाली कराया जा रहा है।
लीला ग्राउंड गढी के मैदान में लगी दुकानें हटवाने के लिये पालिका के सफाई कर्मियों की पूरी फौज मैदान की साफ सफाई में जुटी है। लीला ग्राउंड में रखी दुकानों को पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा और ईओ बुद्धि प्रकाश के निर्देश पर आरआई सुनील यादव हटवाने में लगे हैं ताकि मारीच बध के मंचन में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। इस दौरान प्रभारी कोतवाल उदयभान गौतम, रामलीला समिति के मंत्री संजय सोनी, मारीच बध लीला निगरानी समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अफजाल, काजी फहीम आदि मौजूद रहे। गौरतलब हैै कि इस मैदानी लीला में लक्ष्मण द्वारा सूर्पणखा की नाक काटना, राम का स्वर्णमृग के आखेट के लिए जाना, सीता का रावण द्वारा अपहरण और जटायु का रावण से युद्घ जैसे प्रसंग दर्शाए जाते हैं। समूचा आयोजन दिन में ही होता है। कोविड को देखते हुए इसे सूक्ष्म किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button