कोंच/जालौन। कोविड-19 के चलते बीते लगभग सात माह से बंद चल रहे इंटर कॉलेजों में कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं दो पालियों में संचालित करने के शासन द्वारा जारी निर्देश पर सोमवार को प्रथम दिन उप शिक्षा निदेशक मंशाराम ने कोंच ग्रामीण क्षेत्रों समेत नगर में स्थित इंटर कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
उप शिक्षा निदेशक ने इंटर कॉलेजों में गेट पर सेनेटाइजर व शरीर के तापमान मापने की मशीन की उपलब्धता देखी और आने वाले विद्यार्थियों के मुंह पर मास्क व कॉलेज आने के लिये अभिभावक द्वारा सौंपे गए सहमति पत्र देखकर विद्यार्थियों की उपस्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक ने कॉलेज के कमरों में विद्यार्थियों के सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बैठने की व्यवस्था, बाथरूम आदि की साफ सफाई व्यवस्था व कॉलेज स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति जांची।