कदौरा/जालौन। रविवार को एंटी रोमियो टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों एव स्थलों पर आवारा घूम रहे शोहदों को सबक सिखाते हुए महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कदौरा नगर मे रविवार को एंटी रोमियो प्रभारी धीरेंद्र पटेरिया के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों ने नगर के बाजार बड़ी माता मंदिर रामलीला मैदान बस स्टॉप में शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमे एक दर्जन शोहदों को उठा बैठक कराते हुए चेतावनी दे कर छोड़ दिया और महिलाओं को यूएसए की जानकारी दी गई है वहीं महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया है कि अगर कोई शोहदा छेडख़ानी जैसे हरकत करता है या कोई कमेंट करता है तो उसके लिए अपनी बचत के लिये लोगों को बुला कर इकट्ठा भी कर सकते हैं आलपिन जैसी एेसी कोई चीज अपने पास रखें अगर कोई शोहदा हरकत करता है उस समय आप अपना उस उपयोग करके अपनी जान बचा सकती है महिलाओ को जागरूक किया उन्होंने कहा कि महिलाएं बेफिक्र हो कर अपना काम करे अगर कोई शोहदे परेशान करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे महिलाओ की जानकारी गुप्त रखी जायेगी इस मौके पर एंटी वीनू प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र कटारिया कांस्टेबल सचिन इंद्र कुमार महिला कांस्टेबल दिव्या बंदना मौजूद रहे।