उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ग्रामीण की कुंए में गिरकर मौत

जगम्मनपुर/जालौन। परिजनों के द्वारा मारपीट से पीड़ित अधेड़ ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए में गिरकर मृत्यु हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी सरमन सिंह पाल (56 वर्ष) पुत्र सुखू का शव रविवार की सुबह कुंए से निकाला गया। परिजनों के अनुसार सरमन अविवाहित था और बीती रात लगभग दस बजे उसने शराब के नशे में धुत होकर कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों में हो रही चर्चा के अनुसार मृतक सरमन सिंह की उसके भाई हुकुम सिंह एवं भतीजों द्वारा लगातार कई दिनों से मारपीट की जा रही है। कल शनिवार को भी उसकी मारपीट की गई और बीती रात लगभग दस बजे अचानक खबर फैली कि सरमन ने कुंए में गिरकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष रामपुरा संजय मिश्रा ने बताया कि सरमन की अधिक शराब पीने के कारण कुंए में गिरकर मृत्यु होने की बात परिजनों द्वारा बताई जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा तदुपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला भले ही दुर्घटना अथवा आत्महत्या का हो लेकिन कल मारपीट की घटना एवं ग्रामीणों में फैली चर्चा ने संपूर्ण प्रकरण को संदिग्ध बना दिया है जिसे नजरअंदाज करना भी उचित नहीं होगा। पुलिस चौकी प्रभारी भगत सिंह बौद्ध ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button