कालपी/जालौन। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित कल्याण तिवारी के आकस्मिक निधन पर आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना नगर इकाई द्वारा श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में शोक सभा का आयोजन किया।
शोक सभा में संरक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ( रा) के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण तिवारी के आकस्मिक निधन से ब्राह्मण समाज को जो क्षति पहुंची है उसकी पूर्ति होना निकट भविष्य में असंभव लग रही है। समाज के प्रति त्याग और समर्पण के लिए उनकी याद हमेशा आती रहेगी। संरक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू ने कहा कि आज हमने समाज के अनमोल हीरे को असमय खो दिया है। वहीं विधानसभा प्रभारी आरएन शुक्ला ने कहा कि भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती पर अध्यक्ष जी का असमय हम सबके बीच से चले जाना दुखद है। शोक सभा में उपस्थित संरक्षक आशुतोष मिश्रा, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, आरएन शुक्ला के अतिरिक्त सभासद दिलीप पाठक, बजरंग दल जिला सह संयोजक दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज पांडेय, परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, हर्ष विश्नोई, विवेक तिवारी आदि ने भी स्व. कल्याण तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शिवमोहन दीक्षित निवहना वाले की धर्मपत्नी एवं महासभा के जिला प्रभारी पंडित राजू पाठक के साले राजू शुक्ला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा का संचालन महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया तथा सभी मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।