– सात मोटरसाइकिलों सहित तमंचा व कारतूस किए बरामद कोंच/जालौन। क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कोंच ने कोतवाली पुलिस की मदद से पांच शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा जिसका आज अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया। पकड़े गए चोरों के पास से चार बाइकें व तीन तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसमें प्रभारी निरीक्षक इमरान खान सहित कई चौकी इंचार्ज व सिपाही शामिल किए गए जिसके चलते पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए चक्रव्यूह रचा और अपने मुखबिरों का जाल फैला दिया। इसका परिणाम तब सामने आया जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंचानन चौराहे से पांच मोटरसाइकिल चोर मनीष दोहरे पुत्र सुरेंद्र निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर मेडिकल कालेज के पीछे उरई, नेहरू उर्फ करन गौतम पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम कूड़ा थाना कैलिया, अनिल कुमार दोहरे पुत्र सुरेश व प्रयाग सिंह पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम मवई कोतवाली उरई और विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला लहरियापुरवा उरई को सात मोटरसाइकलों, दो तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर, एक तमंचा बारह बोर व चार जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पकडऩे वाली टीम की पीठ थपथपाते हुए पांच हजार इनाम की घोषणा की।