उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

महिला हिंसा को रोकने के लिए बच्चियों को शिक्षित बनाना पड़ेगा : जमीर आलम

कदौरा/जालौन। नगर पंचायत कार्यलय परिसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जमीर आलम ने कहा कि महिलाओं में हो रही हिंसा की घटनाओं की रोकथाम के लिए बच्ची को शिक्षित बनाना पड़ेगा जिस तरह से आप लोग पुत्र की परवरिश करती हैं उसी तरह पुत्री की परवरिश भी बहुत जरूरी है क्योंकि पुत्र तो सिर्फ एक घर को रोशन करता है जबकि पुत्री दो घरों को रोशन करती है। अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। किसी भी हिंसा की रोकथाम के लिए 1090 बनाई है बस महिलाओ बच्चियों को जागरूक होने की जरूरत है। अंत में सभी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी, रवि प्रजापति, शाकिर, पिंटू, अजय कुमार, मुराद, शाने रजा आदि लोग मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी को सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button