कदौरा/जालौन। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नोडल अधिकारी ने थाने का औचक निरीक्षण किया। महिला शौचालय में गंदगी देखकर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को सफाई कराने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मैस सहित आवास रजिस्टर को भी चेक किया। अंत में एंटी रोमियो टीम के सदस्यों से कार्य करने की रिपोर्ट लेते हुए दिशा निर्देश दिए।
रविवार को जिले की नोडल अधिकारी रवीना त्यागी ने थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि थाने में आई प्रत्येक फरियादी महिला के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें। पुलिस का व्यवहार फरियादियों के साथ दोस्ताना होना चाहिए। इसके पहले उन्होंने महिला शौचालय सहित मैस, आवास, कंप्यूटर कक्ष सहित रजिस्टरों को चैक किया जहां महिला शौचालय में फैली गंदगी को देखकर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को सफाई कराने के निर्देश दिए।
वहीं एंटी रोमियो टीम के प्रभारी धीरेंद्र पटैरिया से महिलाओं की सुरक्षा हेतु किए गए कार्य की जानकारी ली। अंत में उन्होंने महिला पुलिस से कहा कि कभी अपने घरों के नजदीक के थाने में फरियादी बनकर जाना और पुलिस कर्मियों के व्यवहार को देखकर महसूस करना अगर आपको उनका व्यवहार बुरा लगे तो अपने पास आई फरियादियों की हालत को समझना इसलिए फरियादी महिला के साथ दोस्ताना व्यवहार करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, दरोगा धीरेंद्र पटैरिया, सत्यदेव त्रिपाठी, बाबूलाल, प्रवीण कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।