कालपी/जालौन। पूरे विश्व को ज्ञान का संदेश देने वाले भगवान वेदव्यास मंदिर के प्रांगण में निषाद समाज द्वारा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा कालपी क्षेत्र के पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा का फूलमालाओं व अंगवस्त्र के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया।
रविवार की सुबह निषाद समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा ने कहा कि यह स्थल पूरे विश्व को ज्ञान का संदेश देने वाला स्थल है। इनके आदेश पर ही मनुष्य कार्य करता है। इनका जो आदेश होगा उसी अनुसार वह भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि निषाद समाज का सहयोग हमेशा उनके साथ रहा है। वह हमेशा इनके ऋणी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भगवान वेदव्यास मंदिर व सूर्य मंदिर क्षेत्र कैसे विकसित हो इसके लिए पहले भी प्रयासरत थे आगे भी रहेंगे। इसके अलावा मदरालालपुर पंप कैनाल व सूर्य मंदिर क्षेत्र का संपर्क मार्ग भी उनकी प्राथमिकता में है। इस क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसका प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। इससे पूर्व भाजपा के पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरत्रा ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर भगवान वेदव्यास की पूजा अर्चना की तथा मंदिर के पुजारी कैलाश दास महाराज ने पूर्व विधायक को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा फूलमालाओं के साथ स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्नीलाल निषाद द्वारा की गई।
इस अवसर पर उमाशंकर निषाद, रामजी रामसखा, रामप्रकाश केवट फौजी, राजू निषाद ठेकेदार, राजू बब्बा ठेकेदार, अनिल निषाद सभासद, माताप्रसाद निषाद, पवनदीप निषाद, रघुवीर निषाद, कढ़ोरे निषाद, कामता, राजू, परमानंद कुशवाहा प्रधान, परशुराम, नंदकिशोर, बाल सिंह निषाद, रामजीत कुशवाहा, दयाशंकर नेता, नंदकिशोर, परशुराम मैनूपुर, देवीप्रसाद निषाद, अखिलेश, मोहनलाल, प्रेमचंद्र, वीरेंद्र निषाद, नत्थू, कामता प्रसाद साहू, चंद्रभान निषाद, कुंवर लाल निषाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।