बावन/संदीप शुक्ला। रविवार को टीवीएस बाइक के शोरूम का उद्घाटन कस्बे के नवाब सैय्यद अनीशुल हसन ने फीता काटकर किया।
हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बावन कस्बे के पास हिंद मोटर्स नाम से इस शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम के प्रोपराइटर रिजवान अहमद खान ने बताया कि टीवीएस देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है तथा बाइक के मार्केट में इसका हिस्सा पचास प्रतिशत है। उन्होंने बताया शोरूम खुल जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। उसके बाद गाड़ियां खरीदने बाले ग्राहकों को बाइक की चाभियां सौंपीं गयी। इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन, नाजिम खान प्रधान, हफीज खान, सोनू सिंह गदाईपुर, नायब सिंह, बलराम सिंह यादव, हाजी हसीब खान, बलराम सिंह यादव, शरीफ कुरैशी, अमीर खान आदि लोग मौजूद रहे।