– भारत माता का पूजन कर ग्रेट इण्डिया महासभा ने मनाया स्थापना दिवस
– बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया ईंटों/जालौन। संस्था के सफल दो वर्ष सम्पन्न होने पर ग्रेट इण्डिया महासभा के कार्यकर्ताओं ने महासभा का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आज के दो वर्ष पूर्व 18 अक्टूबर 2018 को सामाजसेवी बन्धुओं ने साथ मिलकर ग्रेट इण्डिया महासभा की स्थापना की थी और तब से निरन्तर अपने कार्यो में कार्यरत है रॉयल गेस्ट हाऊस ईंटो में स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश लम्बरदार ने बताया कि जिन उद्देश्यों को लेकर हमने संगठन को खड़ा किया था हम निरन्तर उन उद्देश्यों की माँग करते आ रहे हैं
गत वर्षों से, जिनमें पोस्टकार्ड क्रान्ति, धार्मिक अनुष्ठान, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की माँग, आरक्षण के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य भी संगठन समय समय पर करता आ रहा है संगठन की नजर में समाज मे जिन अधिकारियों द्वारा सामाजिक कार्य किये गए उन सभी को भी सम्मानित करने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है। देश मे आयी आपदा के समय भी ग्रेट इण्डिया महासभा ने मुसीबत में फँसे लोंगो को राहत सामग्री वितरण कर सामाजिक कार्य मे सहयोग किया और समाज से जुड़े हुए देशहित के सभी कार्यो में महासभा अपनी भूमिका सदैव निभाती रहेगी।
इस स्थापना दिवस के मौके पर महासभा द्वारा बुंदेलखंड राज्य निर्माण की माँग को पुनः उठाकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर लेकर प्रदेश और केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण ही बुन्देलखण्ड का विकास होगा अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड की बदहाल स्थिति में सुधार होने वाला नही है। क्योंकि कोई बुन्देलखण्ड के विकास के लिए कोई भी चिन्तित नही है। इसलिए बुन्देलखण्ड की जनता को ही बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की माँग को गति देनी होगी ग्रेट इण्डिया महासभा राष्ट्रहित में सदैव जनता जनार्दन के साथ हर कदम पर खड़ी है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि इस नवरात्र सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही सभी कार्यकर्ता अपना कार्य करें और सावधानी बरतें क्योंकि अपनी कोविड 19 की वैक्सीन तैयार नही हुयी है। इसलिए हमें सावधान रहने की आवश्यकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए आगामी 23 अक्टूबर को सुबह माँ जालौन देवी मन्दिर पर माँ जालौन देवी कमेटी के सहयोग से भण्डारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसमे सभी कार्यकर्ता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाए साथ ही साथ जनता से अपील करते हुए कहा कि माताएं बहिने भी मास्क का प्रयोग करें और अधिकाशतः घर पर ही पूजा पाठ करें मन्दिरों में जाते समय सावधानी बरतें और कम समय देकर अपनी पूजा आराधना सम्पन्न कर घर पर साधना करें
सभी संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं सदस्यों से भी अपील है। कि आगामी पर्वो को शान्ति से मिलजुलकर सम्पन्न कराने में शासन प्रशासन का सहयोग करें। जहाँ जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापना की गयी है। वहाँ भी समय देकर कोविड 19 के दिशा निर्देश को पालन करने की सलाह दे इस मौके पर श्रीप्रकाश दीक्षित, सियाराम शिवहरे, नीलकमल,संजय गुप्ता, अमित, योगेश त्रिपाठी, बिनय गोस्वामी, गोपाल रेजा, पवन, सौरभ, मयंक, श्रीकान्त तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, अनुरूध दीक्षित, चन्द्रकरण सोनी, भोला पाठक, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।