– सीसी सड़क का किया उद्घाटन उरई/जालौन। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जालौन ग्रामीण मंडल के ग्राम पमां में किसान जनचौपाल लगाकर कृषि विधेयक बिल के बारे में चर्चा कर आए हुए सभी ग्रामवासियों एवं किसानों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण का पूर्ण आश्वासन दिया।
गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सबकी चौबीसों घंटे मदद एवं उनकी चिंता करने वाले सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जालौन ब्लाक के ग्राम पमा एवं डकोर ब्लाक के ग्राम मवई व करसान में किसान चौपाल लगाकर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह बिल किसानों के लिए लाभकारी है। इस दौरान किसानों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों से बात कर उनका निस्तारण कराने का पूर्ण आश्वासन दिया। साथ ही ग्राम मवई से छिरावली को जोडऩे वाली पांच सौ मीटर सीसी अपनी विधायक निधि से दी थी जिसका उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जालौन ग्रामीण मनोज बादल, महामंत्री ऋषि श्रीवास्तव, कमल सेंगर, राकेश पटेल, एट मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन, शिवकुमार राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, शैलेंद्र राजपूत, पप्पल भाई जी, कपिल सेन, मोनू मिश्रा, उमेश तिवारी, राहुल परिहार, पप्पू बुधौलिया, अजय राठौर, मयंक यादव, रत्नाकर त्रिपाठी, शिबू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।