आटा/जालौन। कोचिंग पढने जा रहे बाइक सवार छात्र छात्रा की बाइक नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से पीछे से भिड़ जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों को हादसा देख हडक़ंप मच गया। उन्होंने तत्काल घटना की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को टोल की एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा जहां पर घायलों की हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने उन्हें झांसी रिफर कर दिया। घटना स्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस थाना ले गई और ट्रक को कब्जे में लिया।
शनिवार की सुबह आठ बजे आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी से कोचिंग क्लास के लिए आटा कस्बा आ रहा छात्र मनीष (18 वर्ष) पुत्र श्याम प्रकाश और छात्रा रश्मि (19 वर्ष) पुत्री भैयालाल निवासीगण चमारी जैसे ही बाइक नेशलन हाइवे पर स्थित टाटा मोटर्स के पास पहुंचे तभी हाइवे पर खड़े ट्रक पर उनकी बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई जिससे दोनों को गंभीर चोट आई। वहां से गुजर रहे राहगीरों को हादसा को देख हडक़ंप मच गया। राहगीरों ने इसकी खबर तत्काल पुलिस को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा उरई अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले आई और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। उरई अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें झांसी रिफर कर दिया।