जालौन। नवरात्रि के पहले दिन प्रतापपुरा मलंगा नाले में नवजात शिशु का शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की लेकिन मां का पता नहीं चल सका। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार की रात किसी मां ने लोक-लज्जा के भय से एक नवजात को प्रतापपुरा के पास स्थित मलंगा नाले में नवजात शिशु को फेंककर मां की ममता को कलंकित किया है। नाले में डूबने की वजह से नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह जब लोग टहलते हुए मलंगा नाले के पास पहुंचे तो उन्हें नवजात का शव पानी में उतराता दिखा। थोड़ी देर में ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई तभी किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ भी की लेकिन इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सभी इस घृणित कार्य को अंजाम देने वाली मां को कोस रहे थे। जानकारी न होने पर पुलिस ने नवजात के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में एसआई शाहजहां ने बताया कि नवजात की मां का पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। शायद किसी अभागिन मां ने यह काम लोकलज्जा से बचने के लिए अंजाम दिया होगा।