उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बलिया में घटित हत्या के विरोध में पाल ‘बघेल’ विकास महासभा ने दिया ज्ञापन

मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की
उरई/जालौन। प्रदेश में जिस प्रकार लगातार घटनाएं हो रही है उसे देख ऐसा लगता है जैसे कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश में सिर्फ गुंडे अपराधी माफिया सरकार के संरक्षण में बेखौफ होकर हत्या बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं इसी क्रम में बलिया जनपद के जय प्रकाश पाल की हत्या जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में घटित हुई जोकि प्रदेश सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय घटना है। आज इसी को लेकर पाल ‘बघेल’ विकास महासभा ने उक्त घटनाक्रम में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपना ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि मृतक जय प्रकाश पाल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा पीड़ित एवं भयभीत परिवार को सुरक्षा दिलाई जाये और मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अविलंब पंडित कराया जाये और यह भी मांग करते हैं कि प्रदेश में मौजूद भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
ज्ञापन के दौरान श्री रामपाल पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व सांसद राज्यसभा, राजकुमार सिंह पाल, वीर सिंह बघेल, मानसिंह पाल, आशीष पाल, सुनील पाल, सर्वेश पाल, छोटेलाल पाल, संजीव कुमार, करण सिंह, धीरेंद्र सिंह उर्फ शनि, कुलदीप पाल, प्रयाग नारायण पाल, करण सिंह पाल, जीतू पाल, जगत सिंह पाल, मुकेश पाल युवा जिलाध्यक्ष, रिंकू पाल, मोहन पाल, राजवीर पाल, रूप सिंह पाल, शीलू पाल, आरडी पाल, लवकुश, अजीत, दीपक, राजकिशोर गौतम, शरद कुमार, अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, योगेश पाल, मुकेश पाल, मोहनलाल पाल आदि पाल ‘बघेल’ विकास महासभा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button