जालौन। पारिवारिक विवाद में परिवार के ही लोगों ने महिला के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीडि़त महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी फुल्ली पत्नी फूलमती पत्नी रामकिशोर ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार के ही गजेंद्र के साथ विवाद है। इसी विवाद के चलते गजेंद्र व उनकी पत्नी अनीता अपने साथी सियाराम, श्रीराम के साथ उनके घर आ धमके और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना करते हुए कहा कि कोई बात है तो बैठकर समझ लो। इस बात से नाराज होकर वह और उत्तेजित हो गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दीं यह देखकर उसके साथ आए सभी ने लाठी, डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों को आता देख सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया।