उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास हुए सभी प्रस्ताव

जालौन। 7 माह बाद संपन्न हुई नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में पटल पर रखे गए सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। जिनमें झंडा चौराहे पर झंडा लगाने के लिए 21 मीटर के पाल की स्थापना का प्रस्ताव प्रमुख रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता व ईओ डीडी सिंह की उपस्थिति में 7 माह बाद नगर की पालिका बोर्ड मीटिंग नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। जिसमें आय-व्यय, दाखिल-खारिज, मकान नक्शा समेत 7 प्रस्ताव पटल पर रखे गए। पटल पर रखे गए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव झंडा चौराहे पर पोल लगाने को लेकर रहा। सभासद अनिल यादव, सोमिल याज्ञिक आदि ने नगर के प्रमुख झंडा चौराहा को उसके नाम का अर्थ देते हुए पोल लगवाकर झंडा लगवाने का प्रस्ताव दिया था। मीटिंग में झंडा चौराहा पर 21 मीटर ऊंचा पोल लगवाकर झंडा लगाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी जिसके बाद सभी सदस्यों की ओर से उक्त प्र्रस्ताव पास कर दिया गया। हालांकि 7 माह तक बोर्ड मीटिंग न होने सदस्यों ने रोष भी व्यक्त किया। वहीं, सभासद किरण यादव ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में खर्च को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन को पटल पर रखने एवं उस गाइड लाईन के अनुसार किए खर्च को पटल पर रखने की मांग उठाई। इस मौके पर सभासद अनिल यादव, सोमिल याज्ञिक, विनय श्रीवास्तव, नफीस सिद्दीकी, विजय वर्मा, इकबाल, नईम, आदि समेत लगभग समस्त सभासद व नामित सभासद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button