– जिले के शीर्ष नेताओं ने बनायी दूरियाँ उरई/जालौन। चवालीस दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुए युवा सपाइयों का आज सम्मान किया गया। इस मौके पर जेल से छूटे सपाइयों ने जिले के सपा मुखिया सहित कई बड़े नेताओं को आड़े हाथों लिया और कहा कि हम लोगों की रिहाई के लिए जिला कार्यकारणी और जिम्मेदार लोगों के द्वारा कोई अथक प्रयास नहीं किए गए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी और तेजप्रताप यादव के प्रयास से हम लोग जेल से बाहर निकल सके।
जिले के सपा के जिम्मेदारों के रवैए को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत की भी बात कही। बताते चलें कि 30 अगस्त को विरोध प्रदर्शन कर रहे आठ युवा सपाइयों पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था जो कि 15 अक्टूबर को रिहा किए गए। रिहाई के दिन सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल यादव दादी और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव तेज प्रताप यादव सहित कई सपाई मौजूद रहे।
हालांकि इस दौरान सपा जिलाअध्यक्ष की नामौजूदगी चर्चाओं का विषय बनी रही। इन छूटे युवा सपाइयों की आज तेजप्रताप यादव ने शाल भेंटकर और फूलमाला पहनाकर हौसला अफजाई की। जेल से छूटे युवा सपाई अनुपम गुर्जर ने बताया कि जेल में हम लोगों के साथ कैदियों की तरह बर्ताव किया गया जबकि राजनीतिक आंदोलन के चलते हम लोगों को जेल भेजा गया था। धीरेंद्र यादव सनी ने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ बड़े नेता हम लोगों को वानर सेना कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। यही वानर सेना 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनाने में सहायक होगी। इस दौरान सपा नेता तेजप्रताप यादव ने सभी आंदोलनकारी सपा नेताओं को शाल भेंटकर उनका सम्मान किया।