उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नवनियुक्त शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, चहरों में दिखी मुस्कान

प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
उरई/जालौन। प्रदेश सरकार की पहल के चलते आखिरकार शिक्षक भर्ती के दरवाजे खुले गए। कोर्ट के आदेशानुसार इकत्तीस हजार दो सौ ससत्तर लोगों की नियुक्ति के रास्ते खुले जिन्हें आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जनपद में भी 358 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये जाने थे लेकिन बाइस लोग अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री को मौजूद रहना था लेकिन घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव में व्यस्त रहने के चलते प्रभारी मंत्री तय समय पर नहीं आ सकी लेकिन देर शाम उन्होंने जनपद आकर सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। बीते काफी समय से 69 हजार भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी थी। प्रदेश सरकार के अथक प्रयास के चलते 31277 लोगों की भर्ती के रास्ते खुल सके।
शुक्रवार को जनपद में 336 लोगों को शिक्षक नियुक्ति पत्र दिए जाने का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार को आना था लेकिन घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव में व्यस्त रहने के चलते वह समय से नहीं आ सकी। आयोजन में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। 358 में 336 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए जबकि बाइस लोग अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव संदेश भी सुनाया गया।
वहीं विलंब से पहुंची प्रभारी मंत्री ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षक इस देश का भविष्य बनाने का काम करते हैं। सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी के साथ पठन पाठन का कार्य करेंगे और छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेंगे। साथ में नवनियुक्त शिक्षकों से अपील की कि हाल ही में लागू की गई नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button