– आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षकडॉ. यशवीर सिंह ने किया खुलासा उरई/जालौन। हाथरस कांड के बाद प्रदेश सरकार महिलाओं की घटनाओं को लेकर सजग है। वहीं नगर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया जिससे पूरे पुलिस महकमे में सन्नाटा छा गया। जैसे ही छात्रा व छात्रा के परिजनों ने उक्त घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने एक घंटे के अंदर सात टीमों का गठन कर अभियुक्तों को पकडऩे के लिए दबिशें दी। मोबाइल लोकेशन के सहारे उक्त गैंगरेप करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने सुबह होते होते धर दबोचा। छात्रा की निशानदेही पर अभियुक्तों की पहचान की गई।
शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला राजेंद्र नगर में रहने वाली कक्षा ग्यारह की छात्रा की मां की बुधवार देर रात को तबीयत खराब हो गई थी जिस पर छात्रा का पिता मां को जिला अस्पताल दिखाने के लिए ले गए। अस्पताल गए माता पिता को देखने के लिए रात करीब बारह बजे छात्रा भी घर से पैदल अस्पताल जा रही थी पर शहीद भगत सिंह चौराहे से वह अस्पताल न जाकर वापस घर लौटने लगी तभी टाउन हाल के पास अकेली छात्रा को देख दो युवक उसके पीछे लग गए और कुछ दूर जाकर दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया और डरा धमका कर वन विभाग के पीछे ले गए जहां युवकों ने उससे गैंगरेप कर डाला। इसके बाद आरोपी छात्रा को डरा धमका कर भाग निकले। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची पर उस वक्त उसने किसी को कुछ नहीं बताया। गुरुवार रात में छात्रा को परेशान देख जब मां ने पूछताछ की तब उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन उसे लेकर कोतवाली आए।
छात्रा से गैंगरेप की खबर पाकर कोतवाली पुलिस में हडक़ंप मच गया और पुलिस ने पीड़िता को महिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने कहा कि गैंगरेप के आरोपियों पर पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की कोशिश की जाएगी।