उरई/जालौन। आज रविदास मंदिर प्रांगण झांसी रोड उरई में मिशन सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है मिशन सुरक्षा परिषद जनपद के सभी विधानसभा ब्लाकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से नए सदयों को इस संगठन में जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि मैं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर एवं प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पी.एल. गौतम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास करते हुए जिले की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसका मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा। एक सवाल के जवाब में मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मिशन सुरक्षा परिषद का कोई भी कार्यकर्ता अगर आधी रात में भी हमें फोन करता है तो मिशन सुरक्षा परिषद की पूरी टीम उसके साथ में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द से जल्द जिले में मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले एक बड़ा संगठन खड़ा करने का वादा करतें हैं
उन्होंने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद बाबा साहब का जो कारवा पीछे रह गया था उसको आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा आगामी बैठक में सभी नए सदस्यों को उनकी प्रतिभा व निष्ठां को देखते हुए पद दिए जाएंगे जिसकी घोषणा बैठक में की जाएगी। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनिल कुमार ने कहा कि सभी साथियों से अपील करते हैं कि इस संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूती प्रदान करें।
इस अवसर पर अनिल कुमार, भरत, राहुल प्रजापति अजय नागर, मनीष कुमार, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, इंद्रपाल सिंह, सुनील प्रजापति, करण नागर, दिनेश, अमित, विजय, सौरव, महेंद्र सिंह, राहुल अलाईपुरा, रविंद्र गौतम, संतोष कुमार, शैलेंद्र गौतम, अमित कुमार, रविकांत, सुधीर राणा आदि मौजूद रहे।