– स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के नि:शुल्क बनाए स्मार्ट कार्ड कुठौंद/जालौन। भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक गरीब परिवार को नि:शुल्क प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम भदेख में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्ट कार्ड बनाए गए जिसमें देवेश उपाध्याय, अवनीश सचान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कुठौंद अन्नापूर्णा श्रीवास्तव, आरोग्य मित्र वीर सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों को योजना का लाभ दिया। अवनी सचान ने ग्रामीणों को बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार प्रदेश या देश के किसी भी पंजीकृत राजकीय व निजी चिकित्सालय में करवा सकते हैं। इस मौके पर डा. ममता वर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भदेख, सुशील शर्मा, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, संतोष निषाद, अंकित मिश्रा, रामनारायण शाक्यवार आदि लोग मौजूद रहे।