उरई/जालौन। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम को रिनियां गांव में कच्चे मकान में संदिग्ध हालात में आग लगने के पीछे पीड़ित परिवार ने गांव के ही दबंग का हाथ होने का आरोप लगाया।
मंगलवार शाम को ग्राम रिनियां निवासी हरगोविंद अहिरवार के घर में संदिग्ध हालात में आग लग जाने से मकान में रखा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया। किसी तरह परिवार के लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई थी। घटना के पीछे हरगोविंद ने गांव के ही दबंग शिवनारायण दुबे उर्फ डब्बू को जिम्मेदार ठहराया। बुधवार को हरगोविंद गांव के ही भारत सिंह, फूल सिंह, छोटेलाल, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, रवि कुमार, रामदास, गया प्रसाद, प्रभा, रजनी व सुनीता सहित दो दर्जन लोगों के साथ पुलिस आफिस पहुंचा जहां उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि काफी समय से आरोपी शिवनारायण उर्फ डब्बू उसकी पत्नी व बहू से अभद्रता कर रहा था जिसका वह लोग विरोध करते थे। इसी के चलते डब्बू ने मिट्टी का तेल डालकर उनके घर में आग लगाई है। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।