– मुख्य अतिथि के रूप में फ्रेंड्स ग्रुप कानपुर के एमडी रहे मौजूद उरई/जालौन। दो ढाई माह तक चले कोरोना काल के समय मालिकों की हौसला अफजाई बढ़ाने वाले उन कारीगरों व लेबरों को जिन्होंने चटनी रोटी खाकर गुजारा किया मगर मालिकों का हौसला बढ़ाते रहे उनको जनपद में समाजसेवी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों एवं रोशनी इलेट्रानिक एंडी फर्नीचर के मालिक यामीन अंसारी ने अपने आवास शिवपुरी बजरियां में आज बुधवार को सम्मानित किया। जो अपने आप में एक अच्छा कदम है जिसकी सराहना भी लोग करते हुए देखे जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रेंड्स ग्रुप कानपुर के एमडी दिनेश सिंह भी मौजूद रहे।
इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने मौजूद उन कारीगरों व लेबरों से कहा कि आने वाले मुसीबत के वक्त में इसी तरह मालिकों का साथ देते रहेंगे जिस तरह देश में फैले कोरोना काल के दौरान देकर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मालिक का फर्ज बनता है कि कारीगर व लेबर को एक समान देखते हुए अपने परिवार के सदस्य की तरह समझा जाए। वह भी हमारा अंग होते हैं जो चौबीस घंटे में कम से कम बारह घंटे मालिक की निगाहों के सामने रहकर वफादारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देते रहते हैं। इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने पचपन कारीगरों व लेबरों को चिह्नित कर अपने हाथों से सम्मानित किया तो वहीं उन लोगों ने ऐसे मालिकों के लिए दुआएं मांगी जो कारीगरों व लेबरों में भेदभाव नहीं करते हैं। जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें कृष्ण कुमार, प्रदीप याज्ञिक, माताप्रसाद, गुल्लू पाल, छोटू, संजय विश्वकर्मा, नीलेश वर्मा, बबलू अंसारी, मुन्ना अंसारी, इरफान शाह आदि कारीगर व लेबर मौजूद रहे।