– हिंदू जागरण मंच ने मंडलायुक्त को भेजा ज्ञापन कालपी/जालौन। हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला के नेतृत्व में करीब एक दर्जन कार्यकताओं द्वारा आयुक्त झांसी मंडल झांसी को संबोधित एक ज्ञापन ईओ नगर पालिका परिषद को सौंपकर नगर के भट्टीपुरा में मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे हटवाए जाने की मांग की गई।
बुधवार को आयुक्त झांसी मंडल झांसी को संबोधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मोहल्ला भट्टीपुरा कालपी में शपुष्पा देवी जी का मंदिर स्थापित है। मंदिर परिसर में अज्ञात लोग कब्जा किए हुए हैं। यहां तक कि मंदिर का रास्ता भी बंद हो गया है। चूंकि नवरात्रि का पर्व आ रहा है इसलिए अवैध कब्जे को हटवाया जाए जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित कुंए का जीर्णोद्धार कराया जाए। इस मामले को लेकर कई बार तहसील दिवस तथा ईओ नगर पालिका कालपी से शिकायत की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। मंदिर जाने वाले पुराने और प्रमुख रास्ते को भी अवैध निर्माण कर रोक दिया गया है। इस मौके पर नीलाभ शुक्ला, शिवम सविता, लोकेंद्र कश्यप, मनीष अग्रवाल, सोनू महाराज, सुनील प्रजापति, मुकेश, प्रहलाद सिंह, संतोष, राहुल, दीपू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।