उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करें संगठन : तरुण तिवारी

कालपी/जालौन। नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में व्यापार मंडल कालपी श्याम बिहारी गुट की बैठक जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नगर के छोटे व बडे़ सभी व्यापारियों को संगठित करने पर बल दिया गया। हालांकि व्यापरियों की इस बैठक में कुछ तकरार भी देखने को मिली।
व्यापार मंडल कालपी श्याम बिहारी गुट द्वारा आयोजित व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी ने कहा कि हम संगठन को तोडऩे नहीं आए हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी संगठन व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करें जिससे व्यापारियों को प्रशासन व शासन से मिलने वाली तकलीफों से निजात दिलाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अक्टूबर में सदस्यता अभियान के बाद नवंबर में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष का मनोनयन होगा। आप लोग आम सहमति से अध्यक्ष का चयन करके बता दीजिए उसे घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग मेरा नंबर ले लीजिए यदि किसी व्यापारी को कोई तकलीफ हो तो सूचित करें वह आपके बीच में होंगे। इससे पूर्व व्यापरियों ने जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी का स्वागत किया तथा कंछल गुट के महामंत्री सुनील पटवा ने भी बैठक में शिरकत की। इस बैठक के दौरान नोकझोंक भी देखने को मिली। इस अवसर पर दयाशंकर यादव महामंत्री, गणेश शंकर त्रिपाठी प्रवक्ता, हरिओम शिवहरे उपाध्यक्ष, विजय बाजपेयी कोषाध्यक्ष, प्रदीप गांधी, आशीष चतुर्वेदी, रविंद्र नाथ गुप्ता, सुनील पटवा, अरविंद सोनी, आदर्श मिश्रा, विशाल पोरवाल, प्रदीप सिंह, सज्जन त्रिपाठी, समीर धवन, प्रेम कुमार गुप्ता, योगेश द्विवेदी, नितिन सोनी, मनीष पाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button