उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

कालपी/जालौन। नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के त्यौहारों को देखते हुए कोतवाली कालपी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में व पुलिस उपाधीक्षक तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मौजूद लोगों को त्यौहारों को लेकर कोरोना के चलते आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बुधवार की दोपहर साढे़ तीन बजे से कोतवाली कालपी में शुरू हुई शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मूर्ति विसर्जन को लेकर सतर्क रहना होगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाली देवी प्रतिमाओं का विसर्जन वहीं कराने को लेकर पत्राचार करने की बात कही। उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते नगर में देवी प्रतिमाओं के स्थल का चयन प्रशासनिक अवलोकन के बाद अनुमति दिए जाने की बात कही तथा विद्युत विभाग का बिजली का रोस्टर बदले जाने की बात कही। इस दौरान उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह के अलावा महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण मंदिर रामकरन दास महाराज, महंत जमुना दास महाराज, शिवबालक सिंह यादव, दिनेश चौधरी, अमित पांडेय, राकेश पुरवार, दिलीप पाठक, अरविंद यादव, अब्दुल हई आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button