उरई/जालौन। कोंच पुलिस ने एसओजी की मदद से क्षेत्र के जो जुझारपुरा के पास से बुधवार सुबह असलहा तस्करों गंगाराम निवासी मोहल्ला महंत नगर कस्बा कोंच, बृजमोहन निवासी ग्राम चमेड़ थाना कोंच और अखिलेश निवासी मोहल्ला गांधी नगर कोंच को पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस में बारह बोर की दो अद्धी, पंद्रह कारतूस और तीन सौ पंद्रह बोर की एक बंदूक बरामद हुई । इनके पकड़े जाने का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने किया जहां उन्होंने बताया कि उक्त लोग काफी समय से क्षेत्र में अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है कि बरामद असलहे कहां बनते हैं और इनको कहां कहां सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा उन लोगों की भी जानकारी की जा रही है जो इनके साथी हैं। खुलासे के दौरान कोंच सीओ राहुल पांडेय भी मौजूद रहे।
इनसेट — एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री
शहर की करमेर रोड स्थित एक दूध डेयरी में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री को कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के दिशा निर्देश पर चल रहे अभियान में कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से शहर की करमेर रोड स्थित एक दूध डेयरी में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से तीन सौ पंद्रह बोर के पांच तमंचे, दो कारतूस, बारह बोर के दो अद्र्धनिर्मित तमंचा और अवैध असलहा बनाने के उपकरणों में लोहे की नाल, लोहे की पत्ती, ग्राइंडर मशीन, स्प्रिंग और अन्य सामान बरामद हुआ। पकड़ी गई असलहा फैक्ट्री का खुलासा बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने कोतवाली में किया।