कालपी/जालौन। उ प्र माटी कला बोर्ड द्वारा मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी में संचालित तीन दिवसीय माटी कला आधुनिक उपकरण संचालन (टूल किट) प्रशिक्षण का समापन बुधवार को अरविंद राठौर पूर्व सभासद के अतिथि व प्राचार्य शिशुपाल गोयल की मौजूदगी में हुआ तथा प्रशिक्षण पाने वाले सत्ताइस लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अतिथि अरविंद राठौर ने कहा कि जिन युवकों ने माटी कला का प्रशिक्षण लिया है उससे उन्हें रोजगार तथा आगे बढऩे का मौका मिलेगा। वहीं मीरा कुलश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रभारी व रामप्रकाश प्रजापति ने प्रशिक्षार्थियों को माटी कला से संबंधित अनेक जानकारियां दी गई। प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में इटावा, कानपुर देहात, महोबा, झांसी आदि जिलों के सत्ताइस लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्हें प्रशिक्षण दौरान चाक से कुल्हड़, दीया, गोलक, घड़ा आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई जानकारी चाहिए तो उनके नंबर पर संपर्क करें उसकी पूरी मदद की जाएगी। इसके बाद सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र व इलेक्ट्रानिक्स चाक वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक ने किया। कार्यक्रम में रामशंकर सोनकर व प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।