जालौन। बैंक से रुपए निकालकर साइकिल से घर जा रहे ग्रामीण को स्कूली वैन ने टक्कर मारी। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बंगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ सहित तहासीलदार व कोतवाल पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी प्रहलाद (45 वर्ष) पुत्र गोरेलाल का खाता छिरिया सलेमपुर स्थित इंडियन बैंक में है। बुधवार की दोपहर वह घरेलू कार्य के लिए साइकिल से छिरिया सलेमपुर स्थित बैंक में रुपए निकालने के लिए गए थे। रुपए निकालकर सायं लगभग तीन बजे जब वह बैंक से वापस घर लौट रहे थे तभी मैन रोड पर आते ही सामने से आ रही वैन के चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रहलाद साइकिल समेत सडक़ पर गिर गए। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन से हुई टक्कर में ग्रामीण की मौत होने पर गांव के लोग उत्तेजित हो उठे। ग्रामीणों ने वैन को पकडक़र वहीं खड़ा करा लिया और सड़क प र जाम लगा दिया। मौका पाकर वैन चालक मौके से भाग निकला। जाम लगने से जालौन बंगरा मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। इसकी सूचना जैसे ही सीओ विजय आनंद को मिली तो वह तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक सीओ व तहसीलदार उत्तेजित ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे।