एट/जालौन। पुलिस ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान गांव में सप्लाई करने के लिए केन में कच्ची शराब ले जा रहे युवक को धर दबोच लिया।
एट थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शाम के वक्त हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी खेतों से होता हुआ बलवीर पुत्र रघुनाथ निवासी पिपरायां थाना आटा हाथ में एक बीस लीटर की केन लेकर जा रहा था। उसको रोक कर तलाशी ली गई तो कैन में कच्ची शराब भरी हुई थी। पूछने पर उसने बताया कि हाइवे किनारे एक गांव में शराब की सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस ने युवक को पकडक़र आबकारी एक्ट में मामला दर्ज करके जेल भेजा।