जालौन। एसडीएम की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। वकीलों के कार्य बहिष्कार से वादी परेशान हो रहे हैं।
नवीन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर एसडीएम कोर्ट के अधिवक्ताओं में रोष है जिसके चलते अधिवक्ता पिछले दस दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ सही नहीं है। उनके कोर्ट में जाने वाले आरोपियों को धमकाया जाता है। एेसे में अधिवक्ता एसडीएम के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से वादी परेशान हो रहे हैं। जिन लोगों के मामले एसडीएम कोर्ट में लंबित हैं वह कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। भगवानदास महिया कमलपुर, दृगपाल छिरिया सलेमपुर, राजकुमार सिंह सुढ़ार सालाबाद, राजेश्वरी धंतौली आदि ने बताया कि वह अपना समय और किराया खर्च कर तारीख पर आए थे लेकिन यहां आकर पता चला कि अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर रखा है जिसके चलते उनका समय और रुपया दोनों खर्च हुए हैं। वहीं एशोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक कि एसडीएम का ट्रांसफर नहीं होता है।