कोंच/जालौन। कैलिया पुलिस ने बैंक शाखा में जाकर चेकिंग की और बेमतलब लोगों को वहां सेे चलता किया। एसओ सुनील कुमार सिंह ने दल बल के साथ आर्यावर्त बैंक शाखा कैलिया को चेक किया। उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को सामाजिक दूरी और मुंह पर मास्क लगाने के फायदे गिनाते हुए उनसे कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा। एसओ नेे लोगों सेे कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लिहाजा इसके प्रति लापरवाही बरतने के परिणाम भयंकर हो सकतेे हैं सावधानी ही इससे बचाव का सबसे बेहतर रास्ता है। कैलिया थानेे के अंतर्गत आने बाली आर्यावर्त बैंक शाखा सामी को भी पुलिस ने चेक किया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया। बैंक शाखा के बाहर खड़े वाहनों की सुरक्षा के संबंध में वाहन मालिकों को समझाया गया।