कोंच/जालौन। बुधवार को दिव्यांजनों नेे अपनी जोरदार आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा और दिव्यांगजनों के कल्याण और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 का एक बोर्ड कोतवाली मेें लगवाए जाने की मांग उठाई।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बुधवार को तहसील में नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन पर दिव्यांगजनों की अनदेखी करनेे का आरोप लगाया। दर्जनों की संख्या में जुटेे दिव्यांग जन पार्टी के तहसील अध्यक्ष सुभाष अंडा की अगुवाई में तहसील परिसर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करके प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा। पार्टी कार्यकर्ताओं नेे कहा, दिव्यांगजनों के हितों को साधनेे बाले अधिनियम पर शासन प्रशासन उपेेक्षित रवैया अपना रहा है जिससेे दिव्यांगजनों में रोष हैै। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का बोर्ड तक कोतवाली मेें नहीं लग सका हैै जिससेे दिव्यांगजन अपनेे अधिकारों के बारेे में जान समझ सकें। उन्होंनेे एसडीएम को एक ज्ञापन देकर कोतवाली में उक्त एक्ट के विभिन्न प्रावधानों का उल्लेख करते हुए एक बोर्ड लगवाने की मांग की। इस दौरान शाकिर, प्रेम नारायण, राज कुमारी, कल्लू, अर्जुन सिंह, अमित कुमार, प्रताप सिंह, मुकेश वर्मा, ज्योति स्वरूप कौशिक, वीरेन्द्र तिवारी, राघवेन्द्र पटेल, अरविंद कुमार जाटव, भगवानदास, नसीम कुरैशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।