उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एचडब्ल्यूसी प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एचडब्ल्यूसी प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में हेल्थ वेलनेस सेन्टर उपकेन्द्रों की ब्राडिंग एवं कक्ष निर्माण की जानकारी की जिस पर डाॅ0 धीरेन्द्र ने बताया कि जनपद जालौन में वर्ष 2018-19 में आरईडी ऐजेन्सी के द्वारा ब्लाक डकोर में मिनौरा कालपी एवं मड़ोरा उपकेन्द्र में सीएचओ कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण है।
ब्लाक कोंच के बिलाया, पनयारा, अण्डा, अमीटा, पचीपुरी, पचीपुरा, भदेवरा में कार्य पूर्ण हो गया है तथा एट एवं बड़ागांव में सीएचओ कक्ष हेतु भूमि अभी उपलब्ध नही हैं। ब्लाक महेगवा में नसीरपुर, अटरकला, मुसमरिया, निपनियां, सरसेला, पिथउपुर, मड़ईया में कक्ष का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा देवकली, सिम्हारा कासिमपुर में कक्ष हेतु भूमि उपलब्ध नही हैं। ब्लाक जालौन में उपकेन्द्र सिहारी दाउदपुर, ऐदलपुर, कुसमरा, गधेंला, गड़गुवां, सहाब, खर्रा, धन्तौली तथा धनौराकलां में कक्ष का निर्माण पूर्ण कर लिया गया हैं। उन्होने बताया कि यूपी सिडको द्वारा ब्लाक रामपुरा में वर्ष 2019-20 में उपकेन्द्र मिर्जापुर, निनवाली जागीर तथा कुठौन्द ब्लाक के बावली, रोमई मुस्तकिल, कुरेपुरा कनाल में छत तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिये जायेगेे। उन्होने कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि के अन्तर्गत आशाओं के भुगतान की भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि भुगतान कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेन्टर अन्य गतिविधियों व्यय विवरण की भी समीक्षा की जिस पर संबंधित द्वारा विस्तार से बताया गया। उन्होने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद का 33वां स्थान हैं। उन्होने यह भी बताया कि लच्क्षित उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हेवेसे पोर्टल में क्रियाशीलता 40 प्रतिशत तथा प्रशिक्षण, दवा एवं जांचों की उपलब्धता, एनसीडी स्क्रीनिंग, आईटी सपोर्ट एवं वेलनेस एक्टीविटी में 27.5 प्रतिशत तथा दैनिक रिपोर्ट एवं मासिक रिपोर्ट का अपडेशन 15 प्रतिशत, पीबीआई भुगतान 2.5 प्रतिशत बताया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा के अन्तर्गत संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उपकेन्द्र चमारी में एक रिवालविंग कुर्सी, उपकेन्द्र छोंक में एक रिवालविंग एवं दो विजिटर कुर्सी तथा उपकेन्द्र पिपराया में एक रिवालविंग कुर्सी एवं दो विजिटर कुर्सी की आपूर्ति चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा द्वारा अभी तक नही की गई हैं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रस्तावित 30 सेन्टरों में लैब सुदृणीकरण हेतु लागत लगभग रू0 32000 प्रति उपकेन्द्र की दर से आंगणन ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से किये जाने की बात की हैं।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रस्तावित 30 सेन्टरों में हुई ब्राडिंग, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त विभाग को हस्तान्तरित किया जाना हैं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रस्तावित 50 सेन्टरों में ब्राडिंग व अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूर्ण कर माह जनवरी 2021 तक विभाग को हस्तान्तरित किया जाना हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण किये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button