उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

आईपीएल में सट्टे के कारोबार में लिप्त चार युवक पकड़े

एट/जालौन। आईपीएल मैचों में मोबाइल के माध्यम से अलग अलग टीमों पर कस्बे के मकान में सट्टे का कारोबार कर रहे चार युवकों को पुलिस ने मोबाइल, डायरी, नगदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुए में चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे आईपीएल सट्टा के खिलाफ अभियान के तहत कस्बे में एक मकान के अंदर आईपीएल मैच में खेल रही अलग अलग टीमों पर सट्टा लगाते हुए सुबोध पुत्र चरण सिंह निवासी भरसूड़ा थाना कोटरा, आशीष पुत्र रूपशरण निवासी धमसैनी, रामू पुत्र रामकुमार निवासीगण धमसैनी थाना एट, समीर पुत्र अजमेरी कस्बा निवासी को मकान के अंदर मोबाइल के माध्यम से हार जीत की बाजी लगाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। जामातलाशी के दौरान एक मोबाइल, एक डायरी एवं चार हजार रुपए नगद बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा। वहीं थानाध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का आईपीएल सट्टा नहीं खेलने दिया जाएगा। जो भी इस कार्य में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button