कोंच/जालौन। कोविड-19 के दृष्टिगत यद्यपि शासन द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैैं और उनमें सारी बातें लगभग स्पष्ट हैं लेेकिन नवरात्रि जागरण मंचों के कार्यकर्ताओं मेें अभी भी असमंजस की स्थितियां बनीं हैं जिसके चलते स्थानीय प्रशासन के पास हर रोज दर्जनों प्रार्थना पत्र दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की स्वीकृति के लिए पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि आगामी 17 अक्टूबर से शरदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहेे हैं और प्रतिमा प्रतिष्ठापना को लेेकर जागरण मंचों के कार्यकर्ताओं में अभी भी तमाम तरह के भ्रम हैं जिसके चलतेे तमाम प्रार्थना पत्र ऐसे भी आ रहे हैं जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापना की स्वीकृतियां मांगी गई हैं। हालांकि शासन नेे अपनी गाइडलाइंस में साफ कर दिया है कि रोडों और चौराहों पर प्रतिमाएं नहीं रखी जाएगी। एसडीएम ने भी साफ कर दिया है कि शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप ही प्रतिमाएं रखीं जाएंगी।