उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

जॉब कार्ड धारकों नेे मजदूरी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की

लिंकरोड निर्माण में किए काम की मजदूरी नहीं दी
कोंच/जालौन। तहसील कोंच के विकास खंड कोंच के ग्राम पिरौना के दर्जनों जॉब कार्ड धारक मजदूरों ने मंगलवार को एसडीएम के यहां शिकायत की कि उनके द्वारा किए गए काम की मजदूरी का पैसा अभी तक उन्हें नहीं मिला है और न ही उनके काम का अंकन जॉब कार्डों में किया गया है।
एसडीएम अशोक कुमार से शिकायत करते हुए जॉब कार्ड धारक मजदूरों ने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान उन्होंनेे नाला किनारे चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य किया था जिसकी मजदूरी का पैसा उन्हें आज तक नहीं मिल सका है और न ही काम का अंकन जॉब कार्डों में किया गया है। ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक एवं सचिव से कई दफा उन्होंनेे मजदूरी देनेे के लिए तगादा किया तो आजकल आजकल कह कर लगातार टरकाया जा रहा है। उन्होंनेे कहा कि वह लोग मेहनत करके रोज कमाने खाने बाले हैं और उनके पास जीविकोपार्जन का कोई दूसरा साधन भी नहीं है जिससे उन्हेें अपनी गृहस्थी की गाड़ी खींचने मेें भारी असुविधा हो रही है अत: उनकी मजदूरी का पैसा दिलाया जाए। शिकायत करने बालों मेें सुल्तानसिंह, रामखिलौनेे, उमेशकुमार, बबीता देवी, ऊषादेवी, संतराम, वीर सिंह, बारेलाल, सूरज प्रसाद, अहमदखां, राजेन्द्र कुमार, कामता प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इंसेट में –
शिवनी बुजुर्ग के दर्जनों लोगों नेे एसडीएम से शिकायत की कि ब्यौना झीलरा लिंक रोड पर उन्होंनेे काम किया था लेकिन ठेकेदार अब मजदूरी नहीं दे रहा है। नदीगांव विकास खंड के ग्राम शिवनी बुजुर्ग के रहनेे बाले रघुवीर, प्रीतमसिंह, सुखू, माताप्रसाद, कृष्णकुमार, मुलू, भोलेे आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया हैै कि उन लोगों ने ठेकेदार पर्वतसिंह पुत्र मनफूले निवासी अवधपुरी महेशपुरा हाल निवासी बघौरा उरई के कहनेे पर ब्यौना झीलरा लिंक मार्ग पर पंद्रह दिन काम किया था जिसकी मजदूरी 45 हजार रुपए उन्हेें नहीं दी गई। मांगने पर ठेकेदार यह कर टरका रहा है कि लखनऊ से पास होकर आएगा तब पैसा मिलेेगा। उन्होंनेे पैसा दिलानेे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button