कोंच/जालौन। शासन ने आरी बाले तारों पर कड़ाई से प्रतिबंध आयद किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद सरकारी फरमानों को हवा में उड़ाते हुए अभी भी इलाके में तमाम खेतों और भूखंडों को इन आरी बाले तारों की फेंसिंग से घेरा गया है जिनमें उलझ कर बेजुबान मवेशियों के आए दिन घायल होने की सूचनाएं मिलती रहती हैं।
रविवार की शाम लिट्टी पटैरया नामक युवक से बजरंग दल के लोगों को सूचना मिली कि नगर के बाहरी इलाके में कोंच-उरई रोड पर आशीर्वाद होटल के बगल बाली गली में आरी बाले तारों से एक गाय बहुत बुरी तरह कट गई है। सूचना मिलते ही जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया अपने दल के कार्यकर्ताओं व डॉक्टर को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां देखा कि बुरी तरह घायल गाय पड़ी कराह रही है। उन लोगों ने तत्काल उस गाय का इलाज कराया। इस स्थिति को लेकर बजरंगी और गौरक्षा दल के लोग काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा जब आरी बाले तार खेतों में लगाना प्रतिबंधित हैं फिर भी लोग धड़ल्ले से इनका उपयोग फेंसिंग में कर रहे हैं और शासन प्रशासन के लोग मौन हैं। उन्होंने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को भी दी है जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है जल्दी ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो लोग प्रतिबंधित तार लगाए हैं।