– नदीगांव थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम ने बताई गाइडलाइन कोंच/जालौन। एसडीएम अशोक कुमार ने नागरिकों से कहा कि देवी प्रतिमाएं सड़कों, चौराहों व खुले में न रखें, भारी संख्या में लोग एकत्रित न हों, सार्वजनिक जगहों पर बिना मुंह पर मास्क लगाए कोई दिखाई न दे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें क्योंकि कोविड का प्रकोप अभी भी जारी है।
थाना नदीगांव परिसर में नवरात्रि व दशहरा के त्योहारों को लेकर रविवार देर शाम पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पर्वों और त्योहारों का मतलब ही है परस्पर सौहार्द और आपसी भाईचारा। सभी लोग शांतिपूर्वक कोविड नियमों और शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व मनाएं। उन्होंने ताकीद की कि अन्ना जानवर नहीं घूमने चाहिए और अगर दिखाई दिए और उन्हें शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांवों के प्रधानों को आगाह किया कि गांव में इस बात की मुनादी करा दें कि कोई भी पराली नहीं जलाएगा। अगर कहीं से सूचना मिली तो पराली जलाने बाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएचओ रूपकृष्ण त्रिपाठी, थाने के दरोगा, गांवों के प्रधान और नगर के सभ्रांत लोग डॉ. श्यामकिशोर शर्मा, रंजीत प्रधान, हेमंत यादव, उमाकांत तिवारी, नंदलाल चौरसिया, शालिगराम पांडे, नरेंद्र, शिवराज कुशवाहा, मंगल सिंह परिहार, जगपाल यादव, जीतू परिहार, शुभम, संतोष सोनी, दशरथ, रत्नाकर, शेरसिंह कुशवाहा, राजपाल प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।