– यह वेबसीरीज रोमांटिक और हॉरर कॉन्सेप्ट पर आधारित है – समीर खान उरई/जालौन। बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां की माटी से निकलकर अपने अभिनय के दम पर कई कलाकार अपनी मंज़िल तक पहुंचे हैं और मायानगरी तक अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब भी रहे हैं।
ऐसे ही उरई के मुहल्ले रामनगर के रहने वाले मयंक द्विवेदी एक हुनरमंद कलाकार हैं जो झांसी में शूट हो रही “बुंदेलखंड कॉटेज” के नाम से वेबसीरिज में जल्द नज़र आएंगे।
वेबसीरिज की कहानी पूरी तरह से हॉरर हैं जो दर्शकों को रोमांचित करेंगी। एसके फ़िल्म प्रोडक्शन और एसके अकादमी ऑफ आर्ट सोसायटी के बैनर तले बन रहीं वेबसीरिज की शूटिंग झांसी में शुरू कर दी गई है। मयंक द्विवेदी का कहना है कि यह पहला मौका है जब मैं किसी वेबसीरिज मे मुख्य कलाकार का अभिनय करूंगा।
वेबसीरिज के निर्माता निर्देशक और लेखक समीर खान बताते हैं कि बुंदेलखंड कॉटेज की कहानी रोमांटिक और हॉरर पर आधारित हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया वेबसीरिज की शूटिंग की जा रहीं हैं। इसमें नवीन शुक्ल, आरिफ शहडोली, हैदर अली, गजराज परिहार, श्वेता चौबे, भुवनेश झा, इम्तियाज अली, ज्योति वर्मा आदि कलाकारों की भूमिका में नज़र आएंगे।