कुठौंद/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जहां हदरुख चौकी पुलिस ने जुआ में हार जीत की बाजी लगते हुए चार लोगों को पकड़ लिया। वहीं थाना में तैनात एसआई ने शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
कुठौंद थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी द्वारा सभी चौकी इंचार्जों एवं उपनिरीक्षकों को अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं जिसको लेकर जुआरियों, मादक पदार्थ की बिक्री एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ की जा रही है। इसी के तहत हदरुख चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह ने ग्राम दौन में सटीक सूचना पर सूरज सिंह के मकान के पास खेत में हार जीत की बाजी लगते समय चार लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से 2850 एवं ताश की गड्डी व चार मोबाइल बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों के नाम प्रमोद, लेखराज, हरिशचंद्र और प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम दौन बताए गए हैं।
वहीं एसआई सतेंद्र कुमार ने धर्मपुरा बरैला मोड़ के पास से एक बोरी में सत्रह क्वार्टर देशी शराब के साथ प्रहलाद दोहरे पुत्र आशाराम निवासी वावली तिराहा कुठौंद को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। बता दें कि कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने थाना में जब से चार्ज लिया है तभी से थाना क्षेत्र में जुआरियों एवं अवैध शराब की बिक्री करने वालों में खलबली मची हुई है लेकिन फिर भी जो व्यक्ति जुआ खेलने एवं अवैध शराब की बिक्री करने की हिमाकत करता है उसके ऊपर कानूनी शिकंजा कस दिया जाता है।