जालौन। चलती हुई डीसीएम गाड़ी का केबिन टूटा। केबिन टूटने से उसके अंदर बैठे चालक को आस पास के राहगीरों ने बाहर निकाला। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं जिससे कोई गंभीर दुर्घटना होते हुए बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी डीसीएम चालक जालौन से होकर औरैया के रास्ते हापुड़ जा रहा था। उसकी डीसीएम गाड़ी नगर में स्थित कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के करीब से गुजरी तभी चालक केबिन के नीचे लगे हुए नट बोल्ट टूट गए और केबिन आगे झुक गई। काफी दूर तक उसी तरह डीसीएम आगे बढ़ी चली गई लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए डीसीएम को रोक लिया लेकिन चालक उसी केबिन में फंस गया। यह स्थिति देखकर अचानक हडक़ंप मच गया। डीसीएम रुकने पर लोगों ने राहत की सांस ली और उसमें फंसे चालक को बाहर निकाला। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई।