आटा/जालौन। आटा थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाइवे पर स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सडक़ पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एनएचएआई की एंबुलेंस से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते में बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
रविवार की सुबह तडक़े शिशुपाल (23 वर्ष) स्व. बालकराम सविता अपने मित्र अवधेश (22 वर्ष) निवासीगण नूरपुर थाना चुर्खी के साथ सब्जी लेने के लिए नवीन गल्ला मंडी जा रहा था तभी हाइवे को पार करते समय एक उरई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार दोनों लोग उछलकर हाइवे पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया जहां रास्ते में बाइक चालक की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम छा गया और उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही सब्जी की दुकान रखी थी और वह सात भाई एक बहन में सबसे छोटा था। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन कार को कब्जे में ले लिया गया है।