जालौन। व्यक्ति को अपनी सांसारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही उस परम परमेश्वर को भी याद करना चाहिए। यह बात मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के महंत जमुनादास महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कही।
मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के महंत जमुनादास महाराज नगर में हवन व पूजन सामग्री के प्रतिष्ठान मां वनखंडी पूजन व हवन सामग्री के शुभारंभ के अवसर पर हवन के आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित कर कहा कि ईश्वर बड़ा दयालु है। उसकी कृपा सभी पर एक समान रहती है बस आपको अपने से नीचे वाले व्यक्ति को देखने की जरूरत है। यदि आपमें यह भाव रहा तो आप संसार के सबसे धनवान व्यक्ति होंगे। व्यक्ति संसार की मोहमाया में उलझा रहता है। लेकिन ध्यान दें सांसारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही परम परमेश्वर को भी याद करें। आपको जीवन में कष्ट नहीं उठाना पड़ेंगे। इस मौके पर चंद्रभान, भरत, भूपेश बाथम, अनिल मिश्रा, भोले, शक्ति राजपूत, मंगल सिंह चौहान, कृपाशंकर, स्वयंप्रकाश शुक्ला, दीपक, सुबोध प्रजापति, अनूप दीक्षित, युवराज लाक्षाकार आदि मौजूद रहे।