– विधायक ने आधा दर्जन गांवों के तीस व्यक्तियों को किया घरौनी का वितरण जालौन। अब ऐसे पुराने घर और जमीन जिसका कोई विवरण संबंधित व्यक्ति के पास नहीं है। ऐसे में घरौनी मिलने से उनके पास संपत्ति का मालिकाना हक होगा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को लेकर होने वाले विवाद समाप्त हो सकेंगे। यह बात सदर विधायक व एसडीएम ने विकास खंड के आधा दर्जन गांवों में तीस व्यक्तियों को घरौनी का वितरण करते हुए कही।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत किए जाने वाले ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकास खंड के छह गांवों में पांच पांच लोगों को किया गया। घरौनी वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि खतौनी की तर्ज पर अब राजस्व गांवों के आबादी भूमि पर बने घरों की घरौनी बनाकर उनके स्वामी को सौंपी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश घरों एवं जमीन के कोई कागजात न होने से आवासीय संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं। ऐसे में घरौनी बनने से इस प्रकार के विवाद समाप्त हो जाएंगे। स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली इस घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में उनकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्यौरा दर्ज होगा ताकि संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़ा फसाद की गुंजाइश न रहे। संपत्तियों के प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त होने से ग्रामीणों को अब बैंक से लोन आदि लेने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं एसडीएम गुलाब सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आरंभ की गई यह एक विशेष योजना है। इस विषय में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2020 को घोषणा की थी। अब पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को पहली बार मिलने जा रही इस घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लाक, थाना, ग्राम पंचायत के नाम के साथ ही ग्राम कोड और गांव के नाम का भी उल्लेख होगा। इसमें सर्वेक्षण वर्ष संपत्ति की जनसंख्या गाटा संख्या और भूखंड संख्या भी दर्ज है। इसके साथ ही प्रत्येक भूखंड का तेरह अंकों का यूनिक आईडी संख्या भी इसमें अंकित किया गया है। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार, सालाबाद, तांबा, सोनई परवई, पमां, लहरउवा गांव में पांच पांच व्यक्तियों को घरौनियों का वितरण किया गया। सदर विधायक ने बताया कि शेष व्यक्तियों को भी जल्द ही घरौनियों का वितरण किया जाएगा।